21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू शहर के तीन हाइस्कूलों में किया जा रहा मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में हो रही कॉपियों की जांच संवाददाता, गोपालगंज मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया. शहर के तीन केंद्रों पर कॉपियों की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की निगरानी में सभी केंद्रों […]

कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू शहर के तीन हाइस्कूलों में किया जा रहा मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में हो रही कॉपियों की जांच संवाददाता, गोपालगंज मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया. शहर के तीन केंद्रों पर कॉपियों की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की निगरानी में सभी केंद्रों पर कॉपियों की जांच की जा रही है. मूल्यांकन केंद्रों पर कई वीक्षकों ने योगदान नहीं किया है. केंद्राधीक्षक ने वीक्षकों की अनुपस्थिति रिपोर्ट शिक्षा विभाग के कार्यालय में भेज दी है. मूल्यांकन का काम 20 अप्रैल तक पूरा कर लेना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मूल्यांकन कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. मूल्यांकन के दौरान स्कूलों में वीक्षक के अलावा दूसरे किसी के प्रवेश पर पाबंदी है. मूल्यांकन की पूरी जिम्मेवारी हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक को दी गयी है. शहर में एमएम उर्दू हाइस्कूल, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और डीएवी हाइस्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें