11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अभ्यर्थी का दो जगह हैं नाम

एक अभ्यर्थी का दो जगह हैं नाम बरौली. बतरदेह पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी सह जदयू नेता सुदर्शन प्रसाद नें जिला निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी तथा चुनाव आयोग को आवेदन भेज कर अभ्यर्थी द्वारा साक्ष्य छुपाने के जुर्म पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बतरदेह पंचायत से मुखिया […]

एक अभ्यर्थी का दो जगह हैं नाम बरौली. बतरदेह पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी सह जदयू नेता सुदर्शन प्रसाद नें जिला निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी तथा चुनाव आयोग को आवेदन भेज कर अभ्यर्थी द्वारा साक्ष्य छुपाने के जुर्म पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बतरदेह पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी धनंजय गुप्ता, पिता रामजी गुप्ता का नाम बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राज सुपौली के वार्ड नंबर 3 के क्रमांक 304 पर अंकित है. वहीं इनका नाम बतरदेह पंचायत के वार्ड 3 के क्रमांक 264 पर भी अंकित है. उक्त अभ्यर्थी ने अपने दिये गये हलफनामे में एक ही जगह मतदाता होने का जिक्र किया है. आवेदक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए मुकदमा चलाने एवं नामांकन रद्द करने की मांग की है.शिक्षा समिति का सदस्य होने का नहीं किया जिक्र बरौली. बतरदेह पंचायत की गीता देवी, रामावती देवी, चंपा देवी, मीना देवी, रूबी देवी आदि ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर बीडीसी के अभ्यर्थी रीना देवी पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि रीना देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरफरा बालक की शिक्षा समिति के निर्वाचित सचिव हैं जिसका इन्होंने अपने प्रपत्र में जिक्र नहीं किया है. यह मामला धोखाधड़ी का है. अत: उनके नामांकन को रद्द किया जाये.क्या कहते हैं अधिकारीसभी आपत्ति वाले आवेदनों के तथ्यों की जांच की जायेगी. नियम तथा न्याय संगत जो भी मामले आयेंगे उस पर कार्रवाई होगी तथा निबटारा किया जायेगाकुमार प्रशांत, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें