ट्रेनों के चलाये जाने की बढ़ी उम्मीद
Advertisement
थावे से छपरा तक का हुआ लिंकअप, जल्द चलेगी ट्रेन
ट्रेनों के चलाये जाने की बढ़ी उम्मीद एक अप्रैल 15 से बंद है रेल खंड गोपालगंज : थावे से छपरा तक हो रहे आमान परिवर्तन के काम में तेजी आ गयी है. थावे से छपरा तक लिंकअप हो गया है. आमान परिवर्तन से संबंधित सामान, पटरियां सामान ढोने वाली गाड़ी से थावे से छपरा तक […]
एक अप्रैल 15 से बंद है रेल खंड
गोपालगंज : थावे से छपरा तक हो रहे आमान परिवर्तन के काम में तेजी आ गयी है. थावे से छपरा तक लिंकअप हो गया है. आमान परिवर्तन से संबंधित सामान, पटरियां सामान ढोने वाली गाड़ी से थावे से छपरा तक बिना किसी परेशानी के आ-जा रहा है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहीं-कहीं बाकी कामों के लिए पटरियां तथा रेल लाइनें गाड़ियों के लिंकअप हो जाने से जल्द ही ट्रेनों के चलाए जाने की आस लोगों में जगने लगी है. विदित हो कि थावे-मशरक-छपरा रेख खंड आमान परिवर्तन के लिए पहली अप्रैल, 15 से ही बंद है.
जीएम द्वारा इस खंड पर अप्रैल में ही ट्रेनों के चलाये जाने की बात निरीक्षण के दौरान कही जा चुकी है. उनके निर्देश के आलोक में ही आमान परिर्वतन के काम में काफी तेजी आयी है. कहीं-कहीं छोटे-छोटे कार्य ही स्टेशनों पर बाकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement