मीरगंज : मीरगंज थाने के भागीरथी गांव में अश्लील गीत बजाने का विरोध करने पर भाई-बहन समेत पांच लोगों पर कुदाल से हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बतायी गयी. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के कुछ युवक अश्लील गीत बजा रहे थे. राहुल कुमार ने अश्लील गीत बजाने का विरोध किया था. इस पर गाली-गलौज की गयी. पढ़ाई कर घर लौटने के दौरान रास्ते में राहुल और उसकी बहन नेहा कुमारी को घेर कर मारपीट की गयी. भाई – बहन को बचाने पहुंचे परिजन गोविंद कुमार, अर्जुन कुमार, साहब लाल प्रसाद पर कुदाल से हमला कर घायल कर दिया गया. उधर, पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है.