Advertisement
शहरवासियों को मिलेगा अब शुद्ध पेयजल
शहर में पेयजल के संकट को दूर करने के लिए इस बार 12 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. हर घर में पाइप लाइन द्वारा उपचारित पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है, जो दिसंबर, 2016 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए नगर पर्षद टैक्स लेगा. […]
शहर में पेयजल के संकट को दूर करने के लिए इस बार 12 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. हर घर में पाइप लाइन द्वारा उपचारित पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है, जो दिसंबर, 2016 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए नगर पर्षद टैक्स लेगा.
गोपालगंज : शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पर्षद की तरफ से बिहार राज्य जल पर्षद से समझौता किया गया है.
इसके तहत शहर में दो जलमीनारों का निर्माण मंगलवार से शुरू हो गया. दोनों जल मीनारों के निर्माण के लिए फिलहाल नगर पर्षद ने 7.40 करोड़ रुपये का आवंटन जल पर्षद को किया है. शहर के रामनरेश नगर में तथा दूसरा सरेया वार्ड नं-02 काली मंदिर व ब्रह्म स्थान के समीप बनाने का काम शुरू हो गया है.
सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो यह परियोजना दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इस परियोजना को पूरा होते ही शहर के दस वार्डों में ट्रिटेट वाटर उपलब्ध होने लगेगा. हर घर में पाइप लाइन जोड़ने की तैयारी चल रही है.
डायरेक्ट होगी वाटर सप्लाइ
शहर के प्रत्येक दो वार्डों को मिला कर वाटर सप्लाइ के लिए मोटर लगाया जायेगा. सघन आबादी होने के कारण जल मीनार बनाने में कठिनाई हो रही थी. इस कठिनाई को ध्यान में रखते हुए नगर पर्षद ने जल पर्षद से मंजूरी मांगी है. यह मंजूरी मिलते ही नगर पर्षद अपने खर्च से इसका निर्माण कार्य पूरा करेगा.
महज एक आवेदन पर जुड़ेगा कनेक्शन
शुद्ध पेयजल के लिए सिर्फ एक आवेदन नगर पर्षद को देना होगा. इसके बाद नगर पर्षद कनेक्शन उपलब्ध करायेगा.
`इसके एवज में निर्धारित राशि होल्डिंग टैक्स के साथ जोड़ कर ली जायेगी. पेयजल शुद्ध मिले, इसके लिए नगर पर्षद की तरफ से हर घर को कवर करने की तैयारी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पेयजल के लिए एकमात्र शहर में जल मीनार थी, जिससे शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता था. इसलिए दो जल मीनारें बनाने का काम शुरू किया गया है.
राजीव रंजन सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement