गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज आयेंगे. सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही में गोपालगंज-बेतिया सेतु का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद सीएम सभा को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने सभा स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सेतु के उद्घाटन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सीएम का हेलीकॉप्टर रामपुर टेंगराही गांव में उद्घाटन स्थल के पास दिन के 12 बजे लैडिंग करेगा. उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों के बीच सभा को संबोधित करेंगे. दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज और बेतिया के लोगों को कई योजनाओं की सौगात सीएम दे सकते हैं. गोपालगंज-बेतिया सेतु 3.60 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.