श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहां के पास हुआ हमला
Advertisement
पुलिस गश्ती टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग, दारोगा समेत चार घायल
श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहां के पास हुआ हमला श्रीपुर (गोपालगंज) : मंगलवार की रात गश्ती पर निकली गोपालगंज के श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एएसआइ सुशील पासवान समेत चार जवान घायल हो गये. गोली लगने के कारण पुलिस जवान जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके. जवानों को मृत […]
श्रीपुर (गोपालगंज) : मंगलवार की रात गश्ती पर निकली गोपालगंज के श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एएसआइ सुशील पासवान समेत चार जवान घायल हो गये. गोली लगने के कारण पुलिस जवान जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके. जवानों को मृत समझ कर अपराधी यूपी की तरफ भाग गये. सभी घायल जवानों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के आइसीयू में भरती कराया गया.
सुबह में स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया. अपराधियों की संख्या आठ थी. वे अत्याधुनिक हथियारों से लैश थे और वे पुलिस की उजले रंग की जिप्सी से आये थे. हथुआ के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. घायल एएसआइ ने बताया कि रात करीब 12 बजे पुलिस गश्ती पर निकली थी. इस दौरान मिश्र बतरहां के पास उजले रंग की जिप्सी यूपी की तरफ जाती दिखी. हमने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी आगे भागने लगी. हम जिप्सी का पीछा करने लगे. तब, दुर्गा मंदिर के पास अपराधियों ने गाड़ी रोक कर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस पोजिशन भी नहीं ले पायी, जिससे एएसआइ और हवलदार के साथ दो कांस्टेबलों को अपराधियों की गोली लग गयी. पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. एसपी ने पूरे थाना क्षेत्र को अलर्ट किया है. चौकसी बढ़ाने के साथ ही अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
हमले के बाद जवाब भी नहीं दे पाये पुलिसकर्मी
यूपी के बॉर्डर की नाकेबंदी कर हो रही छापेमारी
हमले के बाद बुधवार को बिहार-यूपी के सीमा क्षेत्र पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसपी के निर्देश पर सीमावर्ती इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. विजयीपुर, फुलवरिया, भोरे, कटेया, कुचायकोट और गोपालपुर थानों को विशेष तौर पर चौकसी बरतने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement