गोपालगंज : अब सरकारी कार्यालयों से टैक्स की राशि वसूल की जायेगी. नगर पर्षद के द्वारा राजस्व वसूली के कार्यों में तेजी लाये जाने एवं वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों पर बकाया टैक्स की राशि की वसूली नगर पर्षद करेगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. जिला आंतरिक संसाधन समिति की बैठक डीएम राहुल कुमार के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गयी,
जिसमें आंतरिक संसाधन से वसूल किये जानेवाले राजस्व की समीक्षा की गयी. इस दौरान माप-तौल विभाग के द्वारा की गयी छापेमारी एवं किलो वाट के सत्यापन कार्य को लेकर डीएम ने संतोष जताया. वहीं, अवर निबंधन कार्यालय की राजस्व वसूली के प्रति भी संतोष जताया गया, जबकि खनन विभाग के द्वारा कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जतायी गयी. उन्होंने खनन विभाग से राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जा सके.
वाणिज्य कर विभाग सहित कई विभागों की वसूली संतोषजनक नहीं पायी गयी. सभी सरकारी कार्यालयों को नोटिस करते हुए बकाया टैक्स की वसूली कर जोड़ दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद राजीव रंजन सिन्हा, अवर निबंधक अमित कुमार सिन्हा, अवर निबंधक मीरगंज काली आशीष, सहायक निबंधक वाणिज्य कर उपायुक्त एसएन सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
एक नजर में राजस्व वसूली
विभाग का नाम वसूली का प्रतिशत
राष्ट्रीय बचत 98.6
जिला अवर निबंधक 74.8
वाणिज्य कर गोपालगंज 53.50
जलालपुर जांच चौकी —
उत्पाद —
खनन 57.42
परिवहन 100.18
मत्स्यपालन 59.13
माप-तौल 125.36
कृषि 42.91
विद्युत —
वन प्रमंडल गोपालगंज 72.36
नगर पर्षद गोपालगंज 33.34
नगर पंचायत बरौली 94.55
नगर पंचायत मीरगंज 13.15
नगर पंचायत कटेया —
सारण नहर गोपालगंज —
सारण नहर भोरे —
लघु सिंचाई गोपालगंज 24.72
औषधि अनु पदा गोपालगंज —
सहकारिता गोपालगंज —