Advertisement
हर परीक्षा केंद्र पर होंगे सीसीटीवी
मैट्रिक परीक्षा . नकल रोकना होगी चुनौती, 11 मार्च से शुरू होनी है परीक्षा मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में नकल पर पाबंदी लगाना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती होगी. इंटर परीक्षा में हुई नकल को देख प्रशासन मैट्रिक परीक्षा में कड़ाई करने की तैयारी में है. गोपालगंज : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इंटर से […]
मैट्रिक परीक्षा . नकल रोकना होगी चुनौती, 11 मार्च से शुरू होनी है परीक्षा
मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में नकल पर पाबंदी लगाना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती होगी. इंटर परीक्षा में हुई नकल को देख प्रशासन मैट्रिक परीक्षा में कड़ाई करने की तैयारी में है.
गोपालगंज : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इंटर से दोगुने परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी. बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा परीक्षा होनी है. बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाना, परीक्षार्थियों को जाम से निजात दिलाने की चुनौती का सामना प्रशासन को करना होगा. इंटर परीक्षा में हुई नकल के दाग को भी प्रशासन को मिटाना होगा.
परीक्षा समिति ने 11 मार्च से शुरू होनेवाले एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी नकले करते पकड़े गये, तो वहां के वीक्षक के साथ – साथ केंद्राधीक्षक जिम्मेदार होंगे. परीक्षा समिति के निर्देश पर हर परीक्षा केंद्र पर चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिन केंद्रों पर नकल की अधिक सूचना है, वहां अधिक कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है.इंटर की परीक्षा में हथुआ के एक केंद्र पर मोबाइल से उत्तर लिखते परीक्षार्थी को पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने पूरी तरह से मोबाइल पर पाबंदी लगा दी है.
वीक्षकों के मोबाइल पर भी इस बार की बोर्ड परीक्षा में नजर रखी जायेगी. कुछ केंद्रों पर वीक्षक को ही नकल कराने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. ऐसे वीक्षकों को चिह्नित कर मैट्रिक परीक्षा में मौके पर पकड़ने की योजना है.बोर्ड परीक्षा को लेकर जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र विद्यालय में नहीं पहुंचा है, वैसे परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट से अपना प्रवेशपत्र अपलोड कर सकते हैं.
प्रवेशपत्र अपलोड करने के बाद केंद्राधीक्षक से मुहर और हस्ताक्षर कराने होंगे. परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के लिए यह सुविधा दी है. इसकी सूचना समिति ने सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को भेज दी है.
मुश्किल में मैट्रिक के परीक्षाथी, तलाश रहे आशियाना
हथुआ व शहर के गली-में रूम ढूंढ रहे छात्र
रिश्तेदारों के घर परीक्षार्थियों ने रहने के लिए बनाया ठिकाना
मैट्रिक परीक्षा में रहने के लिए परीक्षार्थियों को कमरा नहीं मिल रहा. परीक्षा के लिए होटल से लेकर मकान का बरामदा तक बुक हो चुका है. हथुआ और शहर के गली-मुहल्लों में परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक भी कमराें की तलाश कर रहे हैं. मकान मालिक भी अनजान परीक्षार्थियों को किराये पर कमरा देने से कतरा रहे हैं.
हथुआ के परीक्षा केंद्रों के आसपास मुहल्लों में मैट्रिक परीक्षा के लिए एक सप्ताह पहले से ही कमरों की बुकिंग शुरू हो गयी है. मीरगंज और हथुआ में एक कमरा दो हजार से लेकर ढाई हजार में दिया जा रहा है. इधर, शहर के विभिन्न मुहल्लों में एक सप्ताह पहले ही कमराें की बुकिंग हो चुकी है. अधिवक्ता नगर मुहल्ले के चंवर में भी परीक्षार्थियों ने एग्जाम के लिए कमरा बुकिंग करायी है. मकान अब खाली नहीं मिलने पर परीक्षार्थी बरामदा बुक करा रहे हैं. कसगे-संबंधी और अपने रिश्तेदारों के यहां परीक्षा के लिए ठिकाना बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement