बसमालिक वसूल रहे मनमाना भाड़ा
Advertisement
अवहेलना. अब तक नहीं हुआ किराये का निर्धारण, नहीं लगी मनमानी पर रोक
बसमालिक वसूल रहे मनमाना भाड़ा यहां बस मालिकों द्वारा मनमानी किराया वसूली का खेल जारी है. परिवहन विभाग लोगों की मांग पर कमेटी गठित की लेकिन अब तक न किराया का निर्धारण हुआ, न वाहनों की जांच. विभाग भी इस लूट की खेल में चुप्पी साधे है. गोपालगंज : बसमालिकों द्वारा मनमानी किराया वसूली का […]
यहां बस मालिकों द्वारा मनमानी किराया वसूली का खेल जारी है. परिवहन विभाग लोगों की मांग पर कमेटी गठित की लेकिन अब तक न किराया का निर्धारण हुआ, न वाहनों की जांच. विभाग भी इस लूट की खेल में चुप्पी साधे है.
गोपालगंज : बसमालिकों द्वारा मनमानी किराया वसूली का खेल सरेआम जारी है. और परिवहन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. लोगों की मांग पर जिला परिवहन विभाग ने कमेटी का गठन किराया निर्धारण और मनमानी पर रोक लगाने के लिए किया लेकिन यह कागजों पर सिमट कर रह गयी है.
अपनी शिथिलता का खुलासा परिवहन विभाग ने खुद अपने पत्र में किया है. गौरतलब है कि पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला सचिव प्रभुनाथ ओझा ने सूचना अधिकार के तहत परिवहन विभाग से विभिन्न मार्गों की किराया सूची की मांग की थी.
उनके जवाब में विभाग में पांच सदस्यीय गठित कर किराया निर्धारित करने एवं मनमानी किराया लेनेवाले की जांच करने का जिक्र किया है. लेकिन हैरत यह है कि अब तक एक भी जांच नहीं हुई और न किराया का निर्धारण हुआ है. अब भी बसमालिकों द्वारा मनमानी वसूली का खेल जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement