27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर गेट से टकराया ट्रक, चार यात्री घायल

लोगों का फूटा आक्रोश, चालक को बनाया बंधक गोपालगंज : हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक के गेट से टकराने से गेट टूट कर ऑटो पर गिर पड़ा. इसके मलबे में दबने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है. मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना के […]

लोगों का फूटा आक्रोश, चालक को बनाया बंधक

गोपालगंज : हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक के गेट से टकराने से गेट टूट कर ऑटो पर गिर पड़ा. इसके मलबे में दबने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है. मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को बंधक बना कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस के काफी प्रयास के बाद लोगों का आक्रोश कंट्रोल हुआ.
बताया गया है कि बरौली थाने के बढ़ेया मोड़ स्थित एनएच-28 पर अचानक सरफरा की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक बने गेट से टकरा गया. उसकी टक्कर से गेट ऑटो पर गिर गया, जिससे उसमें सवार चार यात्री दब गये. घटना को देख कर लोग आक्रोशित हो गये तथा चालक को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने किसी तरह से टूटे भाग को टेंपो से हटाया
तथा घायलों को अस्पताल भेजवाया. घायलों में बाबू लाल महतो, कृष्णवती देवी, अनीता देवी तथा अमित कुमार हैं. इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी गयी है. तीनों को गोपालगंज रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची बरौली पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया. पकड़ा गया चालक परसौनी गांव का मनोज सिंह बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें