Advertisement
मतदान के दिन रहेगा पर्याप्त सुरक्षा बल
तैयारी . सुरक्षाकर्मियों की एसपी स्तर पर की गयी डिमांड, एक-एक बूथ पर रहेगी पुलिस पंचायत चुनाव की डंका बज चुकी है. चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी चल रही है. मतदान के दिन एसपी स्तर से पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गयी है. हर बूथ पर पुलिस की निगरानी में मतदान संपन्न […]
तैयारी . सुरक्षाकर्मियों की एसपी स्तर पर की गयी डिमांड, एक-एक बूथ पर रहेगी पुलिस
पंचायत चुनाव की डंका बज चुकी है. चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी चल रही है. मतदान के दिन एसपी स्तर से पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गयी है. हर बूथ पर पुलिस की निगरानी में मतदान संपन्न कराया जायेगा. नक्सलग्रस्त बैकुंठपुर में अंतिम चरण में 22 मई को मतदान होना है. ऐसे में नक्सलियों से निबटने के लिए मुकम्मल तैयारी की गयी है.
गोपालगंज : पंचायत चुनाव में एक-एक मतदान केंद्र पर पुलिस का पहरा होगा. आइजी स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों में जरूरत के अनुसार सुरक्षा बल मिलेंगे.
अन्य जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे. पुलिस सूत्रों की मानें, तो चुनाव सेल ने पहले से काम करना शुरू कर दिया है. अलग-अलग चुनाव कार्य के लिए सेल का गठन किया गया है. अगर किसी प्रखंड में गाड़ी की कमी होगी, तो दूसरे प्रखंड से व्यवस्था की जायेगी. किसी भी स्थिति में गाड़ी हो या पुलिस के जवान कोई कमी होने नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement