गोपालगंज : निर्धारित अवधि तक हर हाल में किसानों के खाते में डीजल सब्सिडी की राशि भेजवाना सुनिश्चित किया जाये. कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया. बैकुंठपुर बीडीओ द्वारा अब तक डीजल सब्सिडी की राशि निकासी नहीं करने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है.
गौरतलब है कि किसानों के बीच 3.81 करोड़ रुपये डीजल सब्सिडी के रूप में वितरण करना है जिसमें अब तक महज 2.40 करोड़ की ही निकासी की गयी है. राशि का वितरण हर हाल में 31 मार्च के पहले कर देना है. इस दौरान डीएम ने अन्य कृषि योजनाओं की समीक्षा की. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए सर्वे करने पर बल दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेदनारायण सिंह, पशुृपालन पदाधिकारी डॉ डीके सिंह, मत्स्य पदाधिकारी, एलडीएम, पीएचइडी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.