आक्रोशित भीड़ देख फरार हुआ डीलर सह पैक्स अध्यक्ष
Advertisement
डीलर के खिलाफ फूटा आक्रोश, किया प्रदर्शन
आक्रोशित भीड़ देख फरार हुआ डीलर सह पैक्स अध्यक्ष मांझा : सोमवार को डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की उग्रता से डीलर दुकान बंद कर फरार हो गया. बताया गया कि पुराना पंचायत में डीलर सह पैक्स अध्यक्ष रघुनी साह के […]
मांझा : सोमवार को डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की उग्रता से डीलर दुकान बंद कर फरार हो गया. बताया गया कि पुराना पंचायत में डीलर सह पैक्स अध्यक्ष रघुनी साह के यहां ग्रामीण राशन के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने जब राशन की मांग की, तो डीलर ने अगले माह आने की बात कही. इस पर ग्रामीण उग्र हो गये तथा उसके दरवाजे पर ही प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों का कहना था कि विगत तीन माह से डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. जब वे लोग राशन का उठाव करने आते हैं, तो उन्हें लौटा दिया जाता है. ग्रामीण राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे थे. उग्र ग्रामीण एसडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में बुद्धिजीवीओं के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement