गोपालगंज : दहेज के लिए तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिया गया है. महिलाओं ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मांझा थाना क्षेत्र की नीलम की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशवापुर गांव के धनंजय कुमार के साथ हुई थी. दहेज में पल्सर बाइक की मांग की गयी थी. मांग पूरी नहीं हो सकी थी. इधर उसे घर से निकाल दिया गया है.
वहीं, भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव की बबली की शादी पड़ोसी गांव के शिवजी मिश्र के साथ हुई थी. मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया गया है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला की सीमा देवी की शादी नगर थाना क्षेत्र के कररिया के अरविंद कुमार के साथ हुई थी. दहेज में बाइक नहीं मिली, तो प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है.