Advertisement
गांव में दहशत, कैंप कर रही पुलिस की टीम
पंचदेवरी : थानेदार पर हमले के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तारी के डर से बातल चोरहा गांव के अधिकतर लोग भूमिगत हो गये […]
पंचदेवरी : थानेदार पर हमले के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तारी के डर से बातल चोरहा गांव के अधिकतर लोग भूमिगत हो गये हैं.
बातल चोरहा और महेशपुर गांव के बीच तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है. तनाव को देखते हुए पुलिस के अधिकारी दोनों गांवों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. एक-एक व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
चार माह पहले से चल रहा था विवाद : बातल चोरहा और महेशपुर के बीच में स्थित कब्रिस्तान में दोनों गांवों के लोगों का शव दफन होता था. पिछले चार माह पहले महेशपुर के लोग जब एक शव को दफन करने पहुंचे, तो बातल चोरहा गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए शव को दफनाने से रोक दिया. तब भी पुलिस की पहल पर शव को दफनाया गया. इस घटना के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. बातल चोरहा के लोगों का तर्क है कि महेशपुर के लोगों के लिए एक अलग से कब्रिस्तान बनाया जाये.
अंचल प्रशासन की चूक से हुई घटना : शव दफन करने से रोकने के बाद चार माह पहले ही महेशपुर के लोगों ने पंचेदवरी के सीओ को आवेदन देकर इसका स्थायी निदान कराने का अपील की थी, तो बातल चोरहा के लोगों ने भी आवेदन देकर मामले का निबटारा के लिए प्रयास किया. मामला अभी सीओ के स्तर पर लंबित था. पहले से ही विवाद की आशंका बनी हुई थी.
महेशपुर के लोग जब शव लेकर दफनाने निकले, तो इसकी सूचना कटेया थाना को दी गयी थी. पुलिस की मौजूदगी में विवाद बढ़ा और हमला तक पहुंच गया. उधर, अगर अंचल प्रशासन समय पर आवेदन को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की होती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement