Advertisement
38 में फेल, 40 और का चयन
पहल. स्वच्छ भारत अभियान के लिए पंचायत के हर घर में होगा शौचालय प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया. कल्पना थी कि हर घर में शौचालय हो. पीने का स्वच्छ पानी हो, ताकि लोग समाज, माहौल पूरी तरह से स्वच्छ होकर स्वस्थ बने. गोपालगंज में स्वच्छ भारत अभियान के […]
पहल. स्वच्छ भारत अभियान के लिए पंचायत के हर घर में होगा शौचालय
प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया. कल्पना थी कि हर घर में शौचालय हो. पीने का स्वच्छ पानी हो, ताकि लोग समाज, माहौल पूरी तरह से स्वच्छ होकर स्वस्थ बने. गोपालगंज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 42 पंचायतों का चयन किया गया. इनमें महज दो पंचायतें सफल हुईं. यूएनए और अमेरिका की टीमें यहां आकर अध्ययन कर चुकी हैं. शेष पंचायत विफल साबित हुई है.
गोपालगंज : स्वच्छता के लिए गोपालगंज में 42 पंचायतों का चयन किया गया था. मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां यह मिशन विफल हो गया. अंत में नव जागृति संस्थान की पहल पर जिगना जगरनाथ और लक्षवार, विशुनपुर पश्चिमी तथा चौराव पंचायतों में काम कराया गया, जबकि 38 पंचायतें पूरी तरह से फेल हो गयीं.
इस बार थावे प्रखंड को पूरी तरह से निर्मल बनाने के लिए 40 पंचायतों का चयन किया गया है. अप्रैल से शौचालय बनाने पर 12 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलेगी. एपीएल में हो या बीपीएल में जिनके घर में शौचालय नहीं है वे शौचालय निर्माण कराते हैं, तो उन्हें 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
मुखिया बना रहे शौचालय : कुचायकोट प्रखंड की सासामुसा पंचायत समेत जिले की कई पंचायतों में लाभुकों को अनुदान देने के बजाय मुखिया खुद ठेकेदारी कर रहे हैं. जैसे-तैसे शौचालय बना कर राशि की बंदरबाट की जा रही है. शौचालय मानक के अनुसार नहीं बन रहा है.
शौचालय के लिए लाभुक मुखिया के यहां आवेदन देगा. आवेदन की स्वीकृति देते हुए पीएचइडी पंचायत को राशि आवंटित कर देगा. लाभुक को स्वयं शौचालय बनाना है. शौचालय निर्माण की तसवीर मिलने के बाद अनुदान की राशि का 75 फीसदी भुगतान करना है. जब पानी टंकी के साथ शौचालय का निर्माण पूरा हो जाये तब शत-प्रतिशत राशि का भुगतान करना है.
सर्वे में शामिल लोगों को ही मिलेगा अनुदान : शौचालय के अनुदान के लिए विभाग ने बजाप्ता गाइड लाइन भी जारी की है. गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है वर्ष 2012 में घरों का किये गये सर्वे में शामिल लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
चयनित पंचायतों को शत-प्रतिशत शौचालय बना कर स्वच्छता अभियान से परिपूर्ण करना है. इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जाये.
अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी
निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए
ऐसी पंचायत या ब्लॉक जहां सभी घरों में शौचालय का निर्माण और उपयोग हो
सभी स्कूलों में शौचालय का निर्माण व उपयोग हो
शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय का निर्माण और उपयोग हो
एक हजार की आबादी पर एक लाख रुपये का पुरस्कार
एक से 1999 तक की आबादी पर दो लाख का इनाम
दो हजार से 4999 की आबादी पर चार लाख का इनाम
55 सौ से 9999 के आबादी पर आठ लाख का इनाम
दस हजार से ऊपर दस लाख का इनाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement