गोपालगंज : डेढ़ वर्षीय मासूम परिजनों से बिछड़ गया है. बिछड़े मासूम को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने अपनी देख-रेख में पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप एक परिवार के यहां रखवा दिया है. भटका मासूम बंजारी चौराहे के समीप रो रहा था. रास्ते से गुजर रही कुछ छात्राओं को देख कर मासूम बच्चा उनसे लिपट गया.
काफी पूछताछ करने के बाद भी अपना नाम नहीं बता पाया. छात्राओं ने इसकी सूचना महिला थानाध्यक्ष को दी. पुलिस मासूम को लेने गयी, तो भटका बच्चा छात्रा को छोड़ कर जाने को तैयार नहीं था. पुलिस जब लेना चाही तो वह रोने लगा. महिला थानाध्यक्ष ने मासूम को उसी परिवार से सुरक्षित रखने के लिए अनुरोध किया. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. कपड़ों से लग रहा है कि किसी विवाह समारोह में भाग लेने उसका माता-पिता आये होंगे. भीड़ के कारण भटक गया है.