गोपालगंज : अत्याधुनिक एवं बड़े कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए जिले के किसान पटना जायेंगे. इसके लिए विभाग ने किसानों से आवेदन आमंत्रित किया है. 18 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन पटना के गांधी मैदान मेें किया जायेगा. कंबाइन, रोटाबेटर सहित छोटे-बड़े एवं अत्याधुनिक यंत्रों की खरीदारी के लिए इच्छुक किसान इस मेले में भाग ले सकते हैं.
वैसे किसान जिन्हें जिले के मेले में यंत्र पसंद नहीं आये अथवा नहीं मिला वे पटना में आयोजित कृषि मेले में खरीदारी कर सकते हैं. इस संबंध में डीएओ डॉ वेदनारायण सिंह ने कहा कि लक्ष्य है कि जिले के अधिक-से-अधिक किसान इस मेले में पहुंच कर यंत्र की खरीदारी करे तथा राज्य के कोने-कोने से आयी विभिन्न कंपनियों के अत्याधुनिक कृषि यंत्र को देख कर नये ढंग से खेती करने का गुर सीखें.