Advertisement
नारी सत्ता के अधीन होगा करकटहां पंचायत, दिख रहा महिलाओं में जोश
कटेया : कटेया प्रखंड के करकटहां पंचायत पहली बार महिला सत्ता के अधीन होगा. आरक्षण की इस व्यवस्था के कारण महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. बता दें कि करकटहां पंचायत आगामी चुनाव में अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है. अब तक के हुए पंचायत चुनाव को अगर देखा जाये, तो पंचायत के दो […]
कटेया : कटेया प्रखंड के करकटहां पंचायत पहली बार महिला सत्ता के अधीन होगा. आरक्षण की इस व्यवस्था के कारण महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. बता दें कि करकटहां पंचायत आगामी चुनाव में अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है. अब तक के हुए पंचायत चुनाव को अगर देखा जाये, तो पंचायत के दो गांव के प्रत्याशियों का ही मुखिया पद पर दबदबा रहा है. कोइरीगांवा एवं मिश्रौली गांव में ही अब तक मुखिया पद रहा है. आज पूरी पंचायत में यह चर्चा का विषय है कि क्या ये दोनों गांव इस बार भी सरकार बनाएंगे.
बता दें कि 10 गांवों की इस पंचायत के पहले मुखिया कोइरीगांवा के अनूप भगत हुए. उनके बाद इसी गांव के तीर्थराज तिवारी कुछ समय के लिए पद को संभाला. लेकिन, तीसरे चुनाव में मुखिया पद पर मिश्रौली के अक्षयवर मिश्र विजयी हुए और काफी समय तक पंचायत का प्रतिनिधित्व किया. 1978 के चुनाव में पुन: कोइरीगांवा के रघुनाथ भगत मुखिया बने. कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गयी, तो उपमुखिया नंदलाल भगत ने मुखिया पद की कमान संभाली.
2001 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिर मिश्रौली गांव निवासी पूर्व मुखिया अक्षयवर मिश्र के अनुज बैद्यनाथ मिश्र ने मुखिया पद पर कब्जा कर लिया, जो 2006 के चुनाव में भी बरकरार रहा. 2011 के चुनाव में उनके ही गांव के शंभु मिश्र ने बैद्यनाथ मिश्र को हरा कर गांव की सरकार बनायी. इस बार के चुनाव में इस पंचायत का मुखिया पद अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है.
आरक्षण के कारण पहली बार इस पंचायत में कोई महिला मुखिया पद को संभालेंगी. महिला मुखिया को लेकर पंचायत की आधी आबादी में काफी उत्साह और जोश का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही यह भी चर्चा आम है कि क्या मिश्रौली एवं कोइरीगांवा मुखिया पद पर कब्जा कर इतिहास को दुहरायेगा या फिर इतिहास को बदलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement