गोपालगंज : डीइओ के जनता दरबार में बुधवार को कई शिक्षकों ने अपनी फरियाद सुनायी. शिक्षा विभाग परिसर में डीइओ अशोक कुमार ने फरियाद सुनी. उन्होंने सभी फरियादियों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय, सनहुला के रात्रि प्रहरी प्रदीप कुमार राय ने मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीइओ ने हेडमास्टर को भुगतान की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया.
कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दाउद गांव के मो शमसुद्दीन ने अपने गांव में तालीमी मरकज खोले जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण करा कर गांव में तालीमी मरकज केंद्र खोला जाये. वहीं, प्राथमिकी विद्यालय खजुरिया की शिक्षिका सुषमा प्रसाद ने मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की है, जबकि छाप पंचायत के शिक्षक सतीश कुमार शाही ने पंचायत सचिव पर मानदेय भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की. इस मामले की जांच एवं कार्रवाई का निर्देश डीपीओ स्थापना संजय कुमार को दिया गया.