महम्मदपुर : पिकअप वैन से कुचल कर महिला को मार डालने का मामला सामने आया हैै. महिला अर्ध रात्रि को पड़ोंसियों के साथ अपनी चोरी गयी गाय को खोजने के लिए गयी थी. पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों […]
महम्मदपुर : पिकअप वैन से कुचल कर महिला को मार डालने का मामला सामने आया हैै. महिला अर्ध रात्रि को पड़ोंसियों के साथ अपनी चोरी गयी गाय को खोजने के लिए गयी थी. पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महम्म्दपुर थाने के पकड़ी गांव के गौतम साह की गाय बुधवार की रात चोरों ने चोरी कर ली थी. गौतम साह की 32 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी गाय खोजने के लिए एक बजे रात्रि में महम्मदपुर मोड़ अपने पड़ोसियों के साथ गयी थी.
मुजफ्फरपुर से आ रहे बंद पिकअप वैन को देख महिला सहित ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया. लोगों को लगा कि चोर शायद उसकी गाय को वैन में बंद कर लेकर जा रहे हैं,
लेकिन चालक महिला को कुचलते हुए फरार हो गया. वैन में फंसी महिला 100 मीटर तक घिसटती रही. ग्रामीणों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा.
उधर, विधायक मिथिलेश तिवारी ने परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने गाय की चोरी के मामले में पशु तस्कर गिरोह का हाथ होने की आशंका जतायी है.