Advertisement
मौनिया चौक से हटाया गया अतिक्रमण
गोपालगंज : मंगलवार को शहर में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया. इसके तहत मौनिया चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने इस बार जाम से निबटने की तैयारी की है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने स्वयं अतिक्रमण हटवाया. पोस्टऑफिस चौक से लेकर मौनिया चौक, थाना रोड तथा मौनिया चौक से पुरानी रोड में […]
गोपालगंज : मंगलवार को शहर में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया. इसके तहत मौनिया चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने इस बार जाम से निबटने की तैयारी की है.
एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने स्वयं अतिक्रमण हटवाया. पोस्टऑफिस चौक से लेकर मौनिया चौक, थाना रोड तथा मौनिया चौक से पुरानी रोड में अतिक्रमण हटाया गया. पहले दिन सड़क पर लगे ठेला, खोमचा, गुमटी आदि को हटाया गया. बुधवार से सड़क पर अतिक्रमण होने पर जुर्माना वसूला जायेगा. इधर, प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा है. इस अभियान में टाउन इंस्पेक्टर विमल कुमार एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है. यह आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान यदि कोई सुरक्षित क्षेत्र में दुकान लगाता है या अतिक्रमण करता है, तो प्रशासन उससे सख्ती से निबटेगा.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement