पीबीएल के बाद अब मलयेशिया ओपन पर होगी नजरपेनांग. दो सप्ताह प्रीमियर बैडमिंटन लीग खेलने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बुधवार से नये सत्र का आगाज मलयेशिया मास्टर्स ग्रांप्री गोल्ड के जरिये करेंगे. दो बार विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी पीवी सिंधु और 2014 चाइना ओपन विजेता के किदांबी श्रीकांत महिला और पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. सिंधु पिछले साल चोटों और खराब फॉर्म से परेशान रहीं, लेकिन उन्होंने नवंबर में तीसरी बार मकाउ ओपन जीत कर वापसी की. वह पीबीएल में भी अजेय रही. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का सामना पहले दौर में स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट से होगा. वहीं, दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने स्विस ओपन और इंडिया सुपर सीरीज में जीत के साथ आगाज किया, लेकिन दूसरे हाफ में लय बरकरार नहीं रख सके. वह पहले दौर में मलयेशिया के वेइ फेंग चोंग से खेलेंगे. अजय जयराम ने पिछले साल चोट के बाद वापसी करते हुए डच ओपन जीता और कोरिया सुपर सीरीज में उपविजेता रहे. वह पहले दौर में जापान के ताकुमा युएडा से खेलेंगे. समीर वर्मा का सामना जापान के शो सासाकी से होगा, जबकि बी साई प्रणीत क्वालिफायर से खेलेंगे.
BREAKING NEWS
पीबीएल के बाद अब मलयेशिया ओपन पर होगी नजर
पीबीएल के बाद अब मलयेशिया ओपन पर होगी नजरपेनांग. दो सप्ताह प्रीमियर बैडमिंटन लीग खेलने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बुधवार से नये सत्र का आगाज मलयेशिया मास्टर्स ग्रांप्री गोल्ड के जरिये करेंगे. दो बार विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी पीवी सिंधु और 2014 चाइना ओपन विजेता के किदांबी श्रीकांत महिला और पुरुष एकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement