बरौली : प्रखंड के महम्मदपुर जदी टोला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि तथा मिड डे मील में धांधली से आजिज हुए ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. दोपहर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर से पूछताछ करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की.
उनका आरोप था कि छात्रवृत्ति-पोशाक की राशि देने में फर्जीवाड़ा किया गया है. एमडीएम में भी बच्चों का नाम बढ़ा कर राशि में घोटाला किया जा रहा है. ग्रामीण जब स्कूल में पहुंचे, तो विद्यालय में महज 117 बच्चे उपस्थित थे. इनके खाने के लिए 12 किलो चावल तथा सवा किलो दाल बनी था, जबकि सब्जी खाने लायक नहीं थी. ग्रामीण मामले की जांच कराने की मांग पर अड़ गये.