टला हादसा- निर्माणाधीन विद्यालय भवन की दीवार गिरी बाल-बाल बचे मजदूर, ग्रामीणों का हंगामा .. ग्रामीणों ने लगाया हेडमास्टर पर निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप बीडीओ ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया .. 10-1 के मसाले से होता था काम फोटो – 13- हंगामा करते ग्रामीणभोरे. भोरे प्रखंड के रघुनाथपुर टोला बिलरुआं गांव में निर्माणाधीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन की धराशायी हुई दीवार को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीण हेडमास्टर पर भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि भवन निर्माण में 10-1 के मसाले का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने पूर्व से तैयार भवन पर भी सवालिया निशान लगाते हुए ईंट, बालू, सीमेंट व गिट्टी की जांच कराने की मांग की. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रघुनाथ पुर टोला बिलरूआ के विद्यालय भवन के दूसरे तल्ले का निर्माण चल रहा था. कारीगरों द्वारा विद्यालय के उपरि तल्ले की दीवार व खिड़की के छज्जे तैयार कर दिये गये थे, लेकिन इसी बीच दीवार सहित खिड़की का छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया, जिससे मजदूर बाल-बाल बच गये. वहीं, विद्यालय के अन्य छज्जों पर लगायी गयी सेंटरिंग का भी कारीगर हटाने परहेज कर रहे हैं. उन्हें यह अंदेशा सता रही है कि कहीं सेटरिंग हटाते ही अन्य छज्जे भी न टूट जाये. इस स्थिति का देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया तथा विद्यालय के भवन की गुणवत्ता की जांच के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि विद्यालय भवन की ढलाई वाले कार्य में गिट्टी की जगह बालू से निकलने वाले पत्थरों के इस्तेमाल के साथ-साथ सीमेंट की मात्रा भी नदारद रही है. ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
BREAKING NEWS
बाल-बाल बचे मजदूर, ग्रामीणों का हंगामा
टला हादसा- निर्माणाधीन विद्यालय भवन की दीवार गिरी बाल-बाल बचे मजदूर, ग्रामीणों का हंगामा .. ग्रामीणों ने लगाया हेडमास्टर पर निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप बीडीओ ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया .. 10-1 के मसाले से होता था काम फोटो – 13- हंगामा करते ग्रामीणभोरे. भोरे प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement