14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैपस: ऊहापोह की स्थिति में छात्र, नहीं आया फार्म

कैपस: ऊहापोह की स्थिति में छात्र, नहीं आया फार्म शिक्षकों में बढ़ी बेचैनी अभिभावक भी चिंतित 11 मार्च से होनी है मैट्रिक परीक्षा फोटो नं-11,फाॅर्म नहीं भरने पर मायूस होकर लौटतीं छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति है. फाॅर्म कब मिलेगा, यह चिंता उन्हें सताने लगी है. […]

कैपस: ऊहापोह की स्थिति में छात्र, नहीं आया फार्म शिक्षकों में बढ़ी बेचैनी अभिभावक भी चिंतित 11 मार्च से होनी है मैट्रिक परीक्षा फोटो नं-11,फाॅर्म नहीं भरने पर मायूस होकर लौटतीं छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति है. फाॅर्म कब मिलेगा, यह चिंता उन्हें सताने लगी है. फाॅर्म भरने को लेकर शिक्षकों में भी बेचैनी देखी जा रही है. उनका कहना है कि समय से मैट्रिक के फाॅर्म प्रत्येक विद्यालय में उपलब्ध नहीं कराये गये, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ अपने-अपने बच्चों को फाॅर्म भरने को लेकर अभिभावक भी टेंशन में हैं. वे चाहते हैं कि जल्द-से-जल्द फाॅर्म भरने का काम समाप्त हो जाये. 21 से फाॅर्म भरने की संभावना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी से मैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरे जायेंगे. हालांकि डीइओ कार्यालय में अभी तक फाॅर्म नहीं आया है तथा इसकी अाधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गयी है.11 मार्च से शुरू होनी है मैट्रिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में मैट्रिक परीक्षा का संचालन 11 मार्च से शुरू होगा. दो पालियों में संपन्न होनेवाली परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो जायेगी.56 हजार रजिस्ट्रेशन फॉर्म हुए हैं वितरित मैट्रिक परीक्षा के लिए बोर्ड कार्यालय द्वारा जिले में 56 हजार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण कराया गया है. संबंधित हेडमास्टरों द्वारा इसे प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कोचिंग सेंटरों पर बढ़ी भीड़ आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर कोचिंग संचालकों तथा ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षकों के यहां भीड़ उमड़ने लगी है. छात्र-छात्राएं परीक्षा में आनेवाले संभावित प्रश्नों का हल निकाल कर इससे शिक्षकों से सही करा रहे हैं.विभाग की सक्रियता से बढ़ी परेशानी मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में हो, इसको लेकर विभाग काफी सक्रिय है. इसके कारण शिक्षकों, परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों में बेचैनी देखने को मिल रही है. परीक्षा सफलतापूर्वक बीत जाये, यह सभी को चिंता सताने लगी है.जुगाड़ में लगे परीक्षार्थी संभावित परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर परीक्षार्थी जुगाड़ में लग गये हैं. सेटिंंग -गेटिंग को लेकर वे परेशान हैं. परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों की मानें, तो उनकी मनसा है कि परीक्षा सफलपूर्वक बीत जाये. परीक्षा केंद्रों तथा संभावित वीक्षकों के पास जोड़ लगाने का भरसक प्रयास भी वे कर रहे हैं.एक नजर में विद्यालयों की संख्या राजकीयकृत हाइस्कूल- 50प्रोजेक्ट स्कूल- 06अपग्रेड हाइस्कूल -62अल्पसंख्यक हाइस्कूल- 05अनुदानित हाइस्कूल -29

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें