29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अत्याचार के खिलाफ लड़ रहा बिहार का लाल

महिला अत्याचार के खिलाफ लड़ रहा बिहार का लाल फोटो – 23 – आकाश दीप जो निर्भया के परिजनों के साथ लड़ रहा जंगदिल्ली में निर्भया कांड से व्यथित हो दरिंदों के खिलाफ आंदोलन पर उतरे मीरगंज. महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बिहार का लाल इन दिनों कमाल का रहा है. दिल्ली में निर्भया […]

महिला अत्याचार के खिलाफ लड़ रहा बिहार का लाल फोटो – 23 – आकाश दीप जो निर्भया के परिजनों के साथ लड़ रहा जंगदिल्ली में निर्भया कांड से व्यथित हो दरिंदों के खिलाफ आंदोलन पर उतरे मीरगंज. महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बिहार का लाल इन दिनों कमाल का रहा है. दिल्ली में निर्भया कांड के बाद छात्र नेता आकाश दीप पीड़ित परिजनों के साथ मिल कर इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके कारण अपने क्षेत्र से ज्यादा दिल्ली में चर्चित हो गये हैं. मीरगंज के भट्ठा मालिक वर्मा प्रसाद के बेटे आकाश दीप पांच वर्ष पूर्व दिल्ली पढ़ने के लिए गये थे, पर उसी दौरान निर्भया कांड से व्यथित होकर इंसाफ के लिए समाज के दरिंदों के खिलाफ आंदोलन पर उतर गये. आज भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर उनका सामाजिक अभियान जारी है. संसद में जुवेनाइल बिल पास होने के पीछे एक अहम कारण पीड़ित परिवार के साथ इनका आंदोलन भी बताया जा रहा है. विगत तीन-चार वर्षों से छात्र संगठनों के साथ मिल कर आकाश दीप ने कांड में संलिप्त अपराधी को कड़ी सजा दिलाने का अभियान भी चला रखा है. इसमें निर्भया के माता-पिता भी साथ दे रहे हैं. उन्होंने बातचीत में बताया कि पीड़ित लड़कियों के प्रति इंसाफ की जंग अभी जारी है. आकाश दीप ने न्याय की इस लड़ाई में साकेत बहुगुण, आनंद गुप्ता आदि के प्रति आभार जताया, जिन्होंने इस लड़ाई में उनका साथ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें