29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा खिलाड़ियों के लिए टी-20 प्रारूप में साबित करने का मौका

युवा खिलाड़ियों के लिए टी-20 प्रारूप में साबित करने का मौकामुंबई. बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंड्या समेत कई युवा खिलाड़ी शुक्रवार से आठ क्वालिफायरों के बीच शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 सुपर लीग क्रिकेट में चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में […]

युवा खिलाड़ियों के लिए टी-20 प्रारूप में साबित करने का मौकामुंबई. बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंड्या समेत कई युवा खिलाड़ी शुक्रवार से आठ क्वालिफायरों के बीच शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 सुपर लीग क्रिकेट में चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बना चुके पंड्या ने पहले दौर के मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज आकाश सुदन के एक ओवर में 34 रन बनाये थे . उन्होंने उस मैच में 51 गेंदों में छह छक्कों और पांच चौकों के साथ 81 रनों की पारी खेली थी. वह मैच दिल्ली ने जीता, लेकिन पिछले चार बार में दो बार खिताब जीत चुके बड़ौदा ने भी सुपर आठ के लिए क्वालिफाइ किया और ग्रुप ए में मेजबान मुंबई, केरल और विदर्भ के साथ है. पिछले आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चमके पंड्या उस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज, बांग्लादेश में एशिया कप टी-20 स्पर्धा और भारत में मार्च-अप्रैल में टी-20 विश्व कप होना है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है. गौतम गंभीर की अगुआईवाली दिल्ली टीम ग्रुप बी में गत चैंपियन गुजरात, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ है. ग्रुप ए के सारे मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जायेंगे, जबकि ग्रुप बी के मैच एमसीए की शरद पवार अकादमी मैदान पर होंगे. टूर्नामेंट के लीग चरण में रोज दो मैच (सुबह नौ बजे से और दोपहर एक बजे से) होंगे. अगले मैच 16 और 18 जनवरी को खेले जायेंगे. दोनों समूहों की विजेता टीम 20 जनवरी को शाम 6.30 से वानखेड़े स्टेडियम पर खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें