पाक में पोलियो केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला, 15 की मौत 10 से अधिक लोग घायल, पुलिस वैन के परखच्चे उड़ेतहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेवारी ली कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक पोलियो टीकाकरण केंद्र के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गये. इस धमाके में टीकाकरण केंद्र के बाहर पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गये. वहां सुरक्षाकर्मी पोलियो कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एकत्र हुए थे. बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने विस्फोट के बाद संवाददाताओं को बताया, ऐसा लगता है कि विस्फोट आत्मघाती हमलावर ने किया. बाद में खुफिया सेवा के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह आत्मघाती हमला था. ‘डॉन’ के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की जांच शुरू करने के लिए आत्मघाती हमलावर के शरीर के टुकड़े एकत्र किये हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 12 पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल का एक जवान और दो नागरिक हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने फेसबुक पोस्ट और पत्रकारों को भेजे इमेल के जरिये इस हमले की जिम्मेदारी ली है. क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक सैयद इम्तियाज शाह ने कहा कि विस्फोट के लिए सात से आठ किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इलाके में भीषण विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी. घायलों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां आपात स्थिति घोषित कर दी गयी है. पुलिस और बचाव कार्यकर्ता विस्फोट के बाद मौके पर पहुंच गये और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. बलूचिस्तान में क्वेटा तथा अन्य जिलों में सोमवार से तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है. इस अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के 24 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत अफगान शरणार्थियों के 55,000 से अधिक बच्चों का भी टीकाकरण किया जायेगा. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस केंद्र को आज निशाना बनाया गया, वहां से पोलियो दलों को रवाना किया जा रहा था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पोलियो प्रभावित देशों की सूची में शेष रह गये दो देशों में से एक पाकिस्तान है. इस अफवाह के चलते देश में पोलियो कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता है कि पोलियो टीकाकरण अभियान जासूसी के लिए है और यह मुसलिमों के बन्ध्याकरण की साजिश भी है.
BREAKING NEWS
पाक में पोलियो केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला, 15 की मौत
पाक में पोलियो केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला, 15 की मौत 10 से अधिक लोग घायल, पुलिस वैन के परखच्चे उड़ेतहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेवारी ली कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक पोलियो टीकाकरण केंद्र के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम-से-कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement