ट्रांसफाॅर्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन – जोड़फोटो न. 20 चैनपुर में प्रदर्शन करते ग्रामीण हथुआ. चैनपुर पंचायत अंतर्गत हाता कोड़रा गांव में ट्रांसफाॅर्मर को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. छह महीने से जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने जेइ सहित वरीय अधिकारियों से मांग की थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की उदासीनता से गांव पिछले छह माह से अंधेरे में है. दो हजार आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. इसकी शिकायत कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों से भी की जा चुकी है. ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए अन्य गांव व स्थानीय बाजारों में जाना पड़ता है. गांव में बिजली से चलनेवाले उपकरण शोभा की वस्तु बने हैं. ग्रामीण मुन्ना यादव ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जल्द नहीं बदला गया, तो ग्रामीण उक्त प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में जेइ फिरोज अंंसारी ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर बदलने की प्रक्रिया चल रही है.
ट्रांसफॉर्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन – जोड़
ट्रांसफाॅर्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन – जोड़फोटो न. 20 चैनपुर में प्रदर्शन करते ग्रामीण हथुआ. चैनपुर पंचायत अंतर्गत हाता कोड़रा गांव में ट्रांसफाॅर्मर को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. छह महीने से जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने जेइ सहित वरीय अधिकारियों से मांग की थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement