27 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलनमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटनसंवाददाता, पटनाबिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि 27 फरवरी को देश भर के सहकारिता आंदोलन से जुड़े दिग्गजों का जुटान होगा. श्री सिंह बिस्कोमान स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर बिहार के सर्वांगिन विकास और सहकारिता की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. इसके पूर्व 26 फरवरी को राजधानी पटना में देश के चार शिर्ष सहकारी संघों के निदेशक मंडल की बैठक होगी. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, राज्य सहकारी बैंकों के भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और नेफेड शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह के सम्मेलन से राज्य के सहकारिता आंदोलन को नयी ऊर्जा मिलेगी. सम्मेलन में अमूल के चेयरमैन जेठा भाई पी पटेल, कृभको के चेयरमैन चंद्रपाल सिंह यादव, इफको के अध्यक्ष वलविंदर सिंह, राष्ट्रीय सहकारी उपभेक्ता संघ के डा विजेंद्र सिंह, नेफेड के अध्यक्ष बागची आर. भाई पटेल शामिल होंगे. श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. सम्मेलन का विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद प्रतिनिधियों को पावापुरी, नालंदा, राजगीर आदि जगहों का भ्रमण कराया जायेगा. प्रतिनिधियों को बिस्कोमान के घूमता रेस्तरा में भोज के साथ गंगा की सैर भी कराया जायेगा. प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के साथ हाइ टी पर भी आमंत्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
27 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन
27 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलनमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटनसंवाददाता, पटनाबिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि 27 फरवरी को देश भर के सहकारिता आंदोलन से जुड़े दिग्गजों का जुटान होगा. श्री सिंह बिस्कोमान स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement