11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिकों ने दी विभागीय परीक्षा

लिपिकों ने दी विभागीय परीक्षा गोपालगंज. बिहार सरकार के राजभाषा विभाग के द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा में विभिन्न विभागों के लिपिक शामिल हुए. जिला प्रशासन के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज में हुई. परीक्षा की निगरानी में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी तैनात थे. अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह […]

लिपिकों ने दी विभागीय परीक्षा गोपालगंज. बिहार सरकार के राजभाषा विभाग के द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा में विभिन्न विभागों के लिपिक शामिल हुए. जिला प्रशासन के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज में हुई. परीक्षा की निगरानी में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी तैनात थे. अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह परीक्षा के प्रेक्षक बनाये गये थे. वही स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद को केंद्राधीक्षक का भार सौंपा गया था. हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूपण परीक्षा में समाहरणालय संवर्ग, प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित कई विभागों के समूह ग की लिपिक परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में विभिन्न विभाग के 293 लिपिकों को शामिल होना था, जिसमें से अधिकांश लिपिक परीक्षा में उपस्थित रहे. लिपिकों के द्वारा इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उन्हें पदोन्नति एवं ग्रेड पे जैसे कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर वीक्षक के रूप में कई पदाधिकारियों सहित समाहरणालय के प्रधान सहायक एवं लिपिकों के द्वारा परीक्षा का संचालन कराया गया. स्थापना उपसमाहर्ता ने बताया कि विभागीय निर्देश का सत प्रतिशत अनुपालन परीक्षा में किया गया है. परीक्षा का समापन शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें