18 दिन पहले एफसीआइ ने राज्य सरकार ने धान खरीद की मांगी अनुमति : रामविलाससंवाददाता, पटनाखाद्य एवं उपभोक्ता मामले के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि 23 दिसंबर को ही एफसीआइ ने राज्य सरकार को धान की खरीद के लिए केंद्र खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक एफसीआइ काे यह अनुमति नहीं मिली है. पासवान लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में धान की खरीद नहीं हो रही है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. सात जनवरी तक राज्य में मात्र 31441 टन धान खरीद की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में धान की खरीद की राज्य सरकार कर रही है. ऐसे में 31 मार्च तक 30 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में यदि कोई दूसरी एजेंसी धान की खरीद करेगी तो उसे राज्य सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीद के लिए हमने कहा कि मदद लीजिए. एफसीआइ राज्य में 25 जगहों पर धान खरीद केंद्र खोलना चाहती है. पत्रकार सम्मेलन में ही एफसीआइ बिहार के महाप्रबंधक अमरेश कुमार से उन्होंने कहा कि बताइये आपने कब धान खरीद के लिए राज्य सरकार को पत्र दिया? श्री कुमार ने बताया कि वे 23 दिसंबर को ही खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव को 25 जगहों पर धान खरीद के लिए अनुमति मांगी थी. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को केंद्र सरकार के खाद्य सचिव बिहार में धान की खरीद को लेकर राज्य सरकार के खाद्य सचिव और एफसीआइ के महाप्रबंधक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कार्यक्रम तय करेंगे.
BREAKING NEWS
18 दिन पहले एफसीआइ ने राज्य सरकार ने धान खरीद की मांगी अनुमति : रामविलास
18 दिन पहले एफसीआइ ने राज्य सरकार ने धान खरीद की मांगी अनुमति : रामविलाससंवाददाता, पटनाखाद्य एवं उपभोक्ता मामले के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि 23 दिसंबर को ही एफसीआइ ने राज्य सरकार को धान की खरीद के लिए केंद्र खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक एफसीआइ काे यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement