भाजपा व हम का असली चेहरा आया सामने : संजय सिंहसभाओं में आते हैं हजारों लोग : मांझीसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों का असली चेहरा सामने आ गया है. जिस बहेडी प्रखंड की प्रमुख मुन्नी देवी को भाजपा नेता सुशील मोदी जदयू की सक्रिय सदस्य बताते थे, वह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा की सक्रिय सदस्य थीं और उन्होंने हम के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार भी किया था. अब तो मुन्नी देवी और उनके पति गिरफ्तार हो गये हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी ये आरोप लगाते थे कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन जो तसवीरें सामने आ रही हैं उसमें मुन्नी देवी हम की सदस्य हैं और विधानसभा चुनाव में टिकट की प्रबल दावेदार थी. जिस तसवीर को जदयू जारी कर रहा उसमें मुन्नी देवी जीतनराम मांझी को मिथिला का पाग और शॉल भेंट कर रही हैं. अब सुशील मोदी बताएं कि ये तसवीर झूठी हैं. दरभंगा प्रमंडलीय स्तरीय स्वाभिमान सम्मेलन के मंच पर जिस तरह से मुन्नी देवी और उसके पति को सक्रिय देखा गया था, उससे ये साबित हो जाता है कि वह हम पार्टी की प्रमुख सदस्य हैं और उसकी पहुंच जीतनराम मांझी तक है. सुशील मोदी और राजद सांसद पप्पू यादव ने जिस मुन्नी देवी के बारे कहा था वो उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि तसवीरों में भाजपा के नेता व प्रत्याशी नीतीश मिश्रा भी है. भाजपा अब यह स्पष्ट करें कि किस स्तर पर मुन्नी देवी, उसके भाई संतोष झा और पति संजय लाल देव को संरक्षण दिया गया था. सभाओं में आते हैं हजारों लोग : मांझीबहेड़ी प्रमुख मुन्नी देवी मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि सभाओं में तो हजारों लोग आते हैं. लोग मंच पर आ कर सम्मानित करते हैं. ऐसे में उस समय हर किसी के निजी जीवन के बारे में कैसे जान सकते हैं. जहां तक बात है धरने की, तो हमने कोई धरना ही नहीं दिया था, तो धरने में मुन्नी देवी के शामिल होने की बात कैसे की जा सकती है?
भाजपा व हम का असली चेहरा आया सामने : संजय सिंह
भाजपा व हम का असली चेहरा आया सामने : संजय सिंहसभाओं में आते हैं हजारों लोग : मांझीसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों का असली चेहरा सामने आ गया है. जिस बहेडी प्रखंड की प्रमुख मुन्नी देवी को भाजपा नेता सुशील मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement