दो माह में पांच सौ से अधिक हत्याएं : मंगलभगवान भी अपने घरों में असुरक्षितसंवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि आमजन तो आमजन अब भगवान भी अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं. बीते साठ दिनों के भीतर 585 व्यक्ति मौत के घाट उतारे जा चुके हैं और 16 ऐसी घटनाएं हुईं, जहां मठ–मंदिरों से कीमती मूर्तियों की चोरी हुई है. पांडेय ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती, छिनतई की घटनाओं में जिस तरह से वृद्धि हुई है, उससे पूरे राज्य में भय का वातावरण है. रंगदारी–वसूली में सत्ता संरक्षित गुर्गों ने आतंक मचा रखा है. बीते दो माह के भीतर प्रदेश के विभिन्न भागों में मूर्ति चोरों ने जिस तरीके से घटना का अंजाम देना शुरू किया है और उसकी बरामदगी में पुलिस की शिथिलता सत्ता संरक्षित गिरोहों के साथ उसकी संलिप्तता का संकेत तो नहीं है. पिछले दो–तीन वर्षों के भीतर राज्य के विभिन्न भागों में 150 से अधिक प्राचीन मूर्तियों की चोरी हुई है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुंहमांगी कीमत मिलती है. गया, भागलपुर, समस्तीपुर, नालन्दा, रोहतास, सीतामढ़ी, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद और पटना के मठ–मंदिरों में मूर्ति चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. अगर सीबीआइ जांच की मांग न उठती तो लछुआड़ (जमुई) से उड़ा ले गये भगवान महावीर की सैकड़ों वर्ष प्राचीन मूर्ति सड़क पर पड़ी नहीं मिलती .
BREAKING NEWS
दो माह में पांच सौ से अधिक हत्याएं : मंगल
दो माह में पांच सौ से अधिक हत्याएं : मंगलभगवान भी अपने घरों में असुरक्षितसंवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि आमजन तो आमजन अब भगवान भी अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं. बीते साठ दिनों के भीतर 585 व्यक्ति मौत के घाट उतारे जा चुके हैं और 16 ऐसी घटनाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement