सौर ऊर्जा से जगमगायेंगे भागलपुर, बांका व रानीगंज के पार्क गुड न्यूज. तीनों पार्कों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर वन विभाग करेगा 2.61 करोड़ खर्च सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 45 लाख की पहली किस्त विभाग ने जारी कीतीनों पार्कों के आस-पास की सड़क व गलियाें की स्ट्रीट लाइट भी सौर ऊर्जा से जलेगी तीनों जिलों के पार्कों को सौर ऊर्जा से जगमग करने के लिए बनाया गया ब्रेडा को एजेंसी संवाददाता, पटना भागलपुर, बांका और अररिया के तीन पार्कों को वन पर्यावरण विभाग बिजली से नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा से जगमग करेगा. वन विभाग के तीनों पार्क भागलपुर, रानीगंज और बांंका-सुपहा के मुख्य पार्कों में शुमार हैं. तीनों पार्कों में हर दिन हजारों का संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचते है, पर आये दिन बिजली संकट के कारण लोगों के रात्रि में अंधेरे में ही पार्क का भ्रमण करना पड़ रहा है. बिजली बिल के लोड से विभाग को मुक्त कराने और आगंतुकों के अंधेरे से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने तीनों पार्कों को सौर ऊर्जा से जगमग करने का निर्णय लिया है. भागलपुर, बांका और अररिया के तीन पार्कों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर विभाग 2.61 करोड़ रुपये खर्च करेगा. वन पर्यावरण विभाग ने तीनों पार्कों को सौर ऊर्जा प्वाइंट से लैस करने की योजना की स्वीकृति पिछले वर्ष ही दे दी थी, पर वित्त विभाग के तकनीकी पेंच की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया. विभाग ने योजना पर काम शुरू करने के लिए 45 लाख का चेक जारी तो कर दिया था, पर वित्त विभाग की आपत्तियों के कारण चेक वापस लौट गया था. वित्त विभाग की आपत्तियों का निवारण होने के बाद वन पर्यावरण विभाग ने अब जा कर योजना मद की पहली किस्त जारी की है. वन पर्यावरण विभाग ने तीनों जिलों के पार्कों को सौर ऊर्जा से जगमग करने के लिए ब्रेडा को एजेंसी बनाया है. ब्रेडा को तीनों पार्कों के सौर ऊर्जा प्लांंटों का पांच वर्षों तक रखरखाव का भी जिम्मा दिया गया है. तीनों जिलों के पार्क स्थल ही नहीं, बल्कि आसपास की सड़कें और गलियों की स्ट्रीट लाइटों को भी वन पर्यावरण विभाग सौर ऊर्जा से ही संचालित करायेगा. तीनों पार्क दो वर्ष में सौर ऊर्जा से जगमग होंगे. कौन-कौन पार्क सौर ऊर्जा से होंगे जगमग जिला®पार्क® खर्च भागलपुर®जय प्रकाश उद्यान®97 लाख बांका®ज्ञान विज्ञान केंद्र®80 लाख अररिया®वृक्ष वाटिका® 84 लाख
BREAKING NEWS
सौर ऊर्जा से जगमगायेंगे भागलपुर, बांका व रानीगंज के पार्क
सौर ऊर्जा से जगमगायेंगे भागलपुर, बांका व रानीगंज के पार्क गुड न्यूज. तीनों पार्कों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर वन विभाग करेगा 2.61 करोड़ खर्च सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 45 लाख की पहली किस्त विभाग ने जारी कीतीनों पार्कों के आस-पास की सड़क व गलियाें की स्ट्रीट लाइट भी सौर ऊर्जा से जलेगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement