गोपालगंज : सबसे सर्द माह की गर्म शुरुआत. वर्ष 2016 की जनवरी के मौसम का अब तक यही सच है जो अधिकतम तापमान अमूमन महीने के अंत में होता है. वह इस बार माह के शुरू में ही है. मौजूदा मौसम के साथ पिछले वर्ष के आंकड़े भी मौसम के अप्रत्याशित होने के सबूत हैं. पूर्वानुमान की मानें, तो आनेवाले दिनों में इसमें और वृद्धि संभव है. साल के पहले ही दिन अधिकतम तापमान 24.2 ने पिछले दो वर्ष का रेकाॅर्ड तोड़ दिया.
जनवरी की शुरुआत में ही बसंत जैसा मौसम अप्रत्याशित है. जनवरी ठंड के सीजन का सबसे सर्द माह होती है. मौसम विज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें तो अगले हफ्ते के अंत तक बदल सकता है मौसम का मिजाज. आठ जनवरी के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. ऐसा हुआ तो फिर चार-पांच दिन तक बादल रहेंगे. बूंदाबांदी भी संभव है.