पंचायत चुनाव: आरक्षण रोस्टर पर पैनी नजर रखेंगे अफसर जिला मुख्यालय में प्रशासन ने किया कैंप का आयोजन गोपालगंज व हथुआ के लिये लगेंगे कैंप बीडीओ ,जीपीएस व पंचायत सचिव होंगे शामिल संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर निर्धारण किये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी प्रखंडों से गत 29 दिसंबर 2015 तक आरक्षण रोस्टर की रिपोर्ट सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मांगी गयी थी. लेकिन निर्धारित समय सीमा में जिले के किसी भी प्रखंड से आरक्षण रोस्टर निर्धारण की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई. यह स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर निर्धारण का कार्य जिला स्तर पर ही कराये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिये जिला मुख्यालय में 2 जनवरी 2016 को कौशल विकास केंद्र में हथुआ अनुमंडल के सभी पंचायतों के आरक्षण रोस्टर का निर्धारण किया जायेगा. वहीं जिला परिसर के सभागार गोपालगंज अनुमंडल के पंचायतों का आरक्षण रोस्टर निर्धारण किया जायेगा. जिला परिषद में आरक्षण रोस्टर निर्धारण का कार्य जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभु नाथ के मौजूदगी में होगी. जबकि हथुआ अनुमंडल के पंचायतों का आरक्षण रोस्टर का निर्धारण कुचायकोट के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में तैयार की जायेगी. जबकि आरक्षण रोस्टर कार्य की निगरानी अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले आरक्षण निर्धारण कार्य में जिला प्रशासन के द्वारा पैनी नजर रखी गयी है.ताकि हर हाल में सही ढ़ंग से आरक्षण निर्धारण का कार्य पूरा किया जा सके.आरक्षण रोस्टर निर्धारण कार्य पूर्ण होने के साथ ही रोस्टर पर अंतिम मुहर लगाये को लेकर रोस्टर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जायेंगी.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव: आरक्षण रोस्टर पर पैनी नजर रखेंगे अफसर
पंचायत चुनाव: आरक्षण रोस्टर पर पैनी नजर रखेंगे अफसर जिला मुख्यालय में प्रशासन ने किया कैंप का आयोजन गोपालगंज व हथुआ के लिये लगेंगे कैंप बीडीओ ,जीपीएस व पंचायत सचिव होंगे शामिल संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर निर्धारण किये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement