दुबई इलेवन ले गयी सद्भावना कप फाइनल मैच में एक विकेट से हार गयी सीवान प्रभारी डीएम ने विजेता टीम को दिया पुरस्कार फोटो न. 18संवाददाता, गोपालगंज आठवां सद्भावना कप पर दुबई इलेवन ने कब्जा जमा लिया. मिंज स्टेडियम में फाइनल मैच दुबई इलेवन और सीवान के बीच खेला गया. दुबई इलेवन की टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की. सीवान की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की. खिलाड़ियों ने निर्धारित 30 ओवरों में 162 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. सीवान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नंदन सिंह ने 26 रन तथा साबिर अली ने 28 रन बनाये. वहीं, दुबई इलेवन के आकाश तोमर ने छह ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये. कुंज शर्मा ने छह ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये. दुबई इलेवन के विपिन ठाका ने 67 रन की पारी खेली. मैन ऑफ दी मैच का खिताब दुबई इलेवन के खिलाड़ी विपिन ठाका और मैन ऑफ दी सिरीज का पुरस्कार इसी टीम के कुंज शर्मा को मिला. मैच के समापन पर गोपालगंज के प्रभारी डीएम हेमंत नाथ देव ने पुरस्कार बांटा. इस मौके पर रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, केके गुप्ता, सुभाष सिंह, राजीव सिंह, मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह, बंटी, बिट्टू, निपेंद्र, बिरेंद्र सहवाग आदि मौजूद थे.
दुबई इलेवन ले गयी सद्भावना कप
दुबई इलेवन ले गयी सद्भावना कप फाइनल मैच में एक विकेट से हार गयी सीवान प्रभारी डीएम ने विजेता टीम को दिया पुरस्कार फोटो न. 18संवाददाता, गोपालगंज आठवां सद्भावना कप पर दुबई इलेवन ने कब्जा जमा लिया. मिंज स्टेडियम में फाइनल मैच दुबई इलेवन और सीवान के बीच खेला गया. दुबई इलेवन की टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement