गोपालगंज : राजद के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के समस्त छात्र- छात्राओं, युवाओं तथा जनता के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है. जिस प्रकार गोपालगंज की जनता ने इस चिलचिलाती धूप में साहस और धैर्य दिखाया वह अपने आप में अतुलनीय है.
गांधी मैदान में भीड़ को देखते हुए यह साबित हो गया है कि नीतीश सरकार बस कुछ दिन की मेहमान है तथा बिहार की जनता सुशासन के नाम पर कुशासन से ऊब चुकी है. गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली पिछली सारी रैलियों का रिकार्ड तोड़ दी है.