29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग के छात्र का पटना में अपहरण

इंजीनियरिंग के छात्र का पटना में अपहरणगोपालगंज. गोपालगंज के इंजीनियरिंग के छात्र का पटना में अपहरण कर फिरौती मांगे जाने की खबर मिलते ही परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं. अपहर्ताओं ने छात्र को अगवा करने के बाद उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज कर पांच […]

इंजीनियरिंग के छात्र का पटना में अपहरणगोपालगंज. गोपालगंज के इंजीनियरिंग के छात्र का पटना में अपहरण कर फिरौती मांगे जाने की खबर मिलते ही परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं. अपहर्ताओं ने छात्र को अगवा करने के बाद उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज कर पांच लाख की फिरौती मांगी है. अपहृत छात्र मांझा थाना क्षेत्र के केरवनिया गांव के नइम हसन का पुत्र शाहिद अली बताया गया है. पटना के प्रतष्ठिति इंजीनियरिंग शक्षिक संस्थान एनआइटी में पढ़ता था. इस मामले को लेकर परिजनों ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि शाहिद शनिवार को स्कूल ड्रेस में कॉलेज जाने के लिए निकला. बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद उसका कुछ अता पता नहीं चला. छात्र के पिता दुबई में रहते हैं. उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन पटना में गये. कॉलेज प्रशासन से मिलने के बाद बहादुरपुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. छात्र के अगवा होने की खबर मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गये हैं. पीडि़त परिजन पटना पुलिस से छात्र के सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें