गोपालगंज : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक नियोजन को लेकर प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची अनुमोदन के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है. डीपीओ स्थापना कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले की मात्र 10 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा ही उर्दू शिक्षक नियोजन को लेकर मेधा सूची स्थापना कार्यालय को सौंपी गयी है.
उर्दू शिक्षक नियोजन से संबंधित स्थापना कार्यालय में जमा सूची की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में पीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर अधिकृत किये गये हैं. जांचोपरांत मेधा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के दो सौ स्थान पर हीं उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. क्या कहते हैं
अधिकारी वैसी उर्दू शिक्षक पंचायत नियोजन इकाइयां जिनके द्वारा जिला स्थापना कार्यालय में अनुमोदन के लिए सूची जमा नहीं की है, उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है. वे निर्धारित समय के अंदर हर हालत में सूची जमा करना सुनिश्चित करेंगी. जांचोपरांत सूची का अनुमोदन दिया जायेगा. इसके बाद नियोजन पत्र देने से संबंधित अन्य प्रक्रिया शुरू की जायेगी. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना