Advertisement
बरौली में चौकीदार पुत्र की सड़क हादसे में मौत
बरौली : बरौली थाने के बढ़ेया ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात ट्रैक्टर व कार में टक्कर हो गयी. हादसे में कार में सवार सिधवलिया थाने के चौकीदार रंगीला मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी की मौत हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि इंडिगो कार के परखच्चे उड़ गये. मौत के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार […]
बरौली : बरौली थाने के बढ़ेया ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात ट्रैक्टर व कार में टक्कर हो गयी. हादसे में कार में सवार सिधवलिया थाने के चौकीदार रंगीला मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी की मौत हो गयी.
टक्कर इतनी तेज थी कि इंडिगो कार के परखच्चे उड़ गये. मौत के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. सूचना मिलने पर बरौली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया गया, तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. गुरुवार की रात चौकीदार पुत्र कार से बरौली के देवापुर से अपने घर सिधवलिया थाने के सुपौली गांव जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही सिकंदर मांझी की मौत हो गयी.
पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.इस मामले को लेकर थाने में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद से ही फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
पांच माह पहले हुई थी शादी
सिकंदर मांझी की शादी पांच माह पहले बरौली थाने के देवापुर गांव में हुई थी. शादी के बाद से उसका अक्सर देवापुर में आना-जाना था. परिजनों के अनुसार गुरुवार को देवापुर अपने ससुराल गया था. ससुराल से लौटने के दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से इलाके के लोगों में मातम है.
सदर अस्पताल में मचा कोहराम
शुक्रवार की सुबह चौकीदार के पुत्र का शव जैसे ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा, मृतक के ससुराल और घर के परिजन अस्पताल में पहुंच गये. हादसे के बाद शव को देख परिजन रो पड़े. अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से मातम में बदल गया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव के साथ परिजनों को घर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement