अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 18 करोड़ आवंटित2015 में 68022 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र प्रथम श्रेणी से हुए दसवीं पाससंवाददाता, पटना2015 में अत्यंत पिछड़े वर्ग के 68022 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया है. ऐसे सभी छात्रों को राज्य सरकार दस-दस हजार रुपये मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना देगी. इसके लिए 18 करोड़ दो लाख बीस हजार रुपये का आवंटन किया गया है. जिलों को इसके पूर्व भी 50 करोड़ 20 हजार रुपये का आवंटन किया जा चका है. पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेधावृति राशि की भुगतान के लिए सभी जिलों को आवंटन भेज दिया गया है. प्रथम श्रेणी में दसवीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों और भुगतान की राशि जिला®छात्रों की संख्या®आवंटित राशि (लाख में)पटना®3249®85.90नालंदा®2754®73.40रोहतास®2259® 73.40भभुआ®614® 16.40भोजपुर®2131®56.80बक्सर®637® 16.90गया®2509®66.90जहानाबाद®672®17.80अरवल®1443® 38.30नवादा®3425®91.00औरंगाबाद®2605®69.50सारण®3041®81.10सीवान®1510®40.00गोपालगंज®1026® 27.60मुजफ्फरपुर®1009®26.90सीतामढ़ी®1250®33.50शिवहर®238®68.00प चंपारण®1566®41.60पू चंपारण®1727®46.70वैशाली®2738®72.80दरभंगा®1199®31.90मधुबनी®2916® 79.60समस्तीपुर®2787®74.70सहरसा®1102®30.20सुपौल®786®21.60मधेपुरा®998®26.80पूर्णिया®1156®000अररिया®1101®29.20किशनगंज®321®91.00कटिहार®1087®29.70भागलपुर®2585®78.50बांका®984® 26.40मुंगेर®2249® 59.90लखीसराय®2545®69.50शेखपुरा®1022®27.20जमुई®1593® 44.30खगड़िया®2819®76.90बेगूसराय®4369®11.69
BREAKING NEWS
अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 18 करोड़ आवंटित
अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 18 करोड़ आवंटित2015 में 68022 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र प्रथम श्रेणी से हुए दसवीं पाससंवाददाता, पटना2015 में अत्यंत पिछड़े वर्ग के 68022 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया है. ऐसे सभी छात्रों को राज्य सरकार दस-दस हजार रुपये मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement