सूचना आयोग में अब 19 मामलों की फास्ट ट्रैक सुनवाई – राज्य सूचना आयोग में मामलों की प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई – विशेष महत्व वाले इन मामलों के लिए सभी नियमों से इतर होगी फास्ट ट्रैक सुनवाई – प्रत्येक दिन सुबह डेढ़ घंटे ऐसे प्राथमिकता वाले मामलों की सुनवाई की जायेगी- त्वरित सुनवाई वाले ऐसे मामलों का निपटारा 30 दिनों के अंदर होगासंवाददाता, पटनाराज्य सूचना आयोग (एसआइसी) में प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों को तवज्जों दी जायेगी और इसी के आधार पर इनका निपटारा किया जायेगा. सूचना आयोग ने ऐसे 19 मामलों की श्रेणी बनाकर इनकी सुनवाई करने के लिए फास्ट ट्रैक व्यवस्था तैयार की है. इस श्रेणी में वैसे मामलों को रखा गया है, जिनकी सूचना समय पर नहीं मिलने से संबंधित व्यक्ति को कोई बड़ा नुकसान या क्षति हो सकती है. इसके तहत सुनवाई किये जाने वाले मामलों का निपटारा 30 दिनों के अंदर हो जायेगा. इस श्रेणी में आने वाले मामलों को तमाम क्रमांक या लाइन को तोड़कर प्राथमिकता के आधार पर इनकी सुनवाई होगी. फास्ट ट्रैक सुनवाई की खास बातें- एसआइसी के मुख्य सूचना अधिकारी सीधे ऐसे मामलों की सुनवाई करेंगे- मुख्य सूचना अधिकारी रोजाना सुबह 10:30 से 11 बजे तक ऐसे मामलों की सुनवाई करेंगे- इसके तहत संबंधित विभाग या संस्थान से सूचना मंगवाने या पत्राचार करने के लिए हरे रंग का लिफाफा उपयोग होगा- सभी लिफाफा पर फास्ट ट्रैक सुनवाई लिखा होगा, जिससे सभी को इसकी प्राथमिकता मालूम हो सके- सुनवाई शुरू होने के 30 दिनों के अंदर तमाम सूचना देकर मामले का निपटारा कर दिया जायेगा- इन मामलों की सुनवाई में उपयोग होने वाले कागज का रंग भी हरा ही होगाये मामले आयेंगे फास्ट ट्रैक्ट के तहत- शैक्षणिक संस्थानों या चयन आयोग या चयन पर्षद से जुड़े वैसे मामले, जिसमें 30 दिन के अंदर सूचना नहीं मिलने से नियुक्ति या नामांकन प्रभावित होती है- छात्रवृत्ति या सहायता अनुदान के मामले- गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता या अनुदान- विकलांगता या बीमारी या आपराधिक मामलों की जांच के बाद प्रमाण-पत्र देने से जुड़े मामले- बीपीएल, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना के तहत अनुदान- पासपोर्ट जारी से संबंधित पुलिस जांच रिपोर्ट जमा करने – अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी- सेवांत लाभों के भुगतान में देरी करने से जुड़े मामले- सरकारी सेवकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही से संबंधित- सरकारी सेवा से बर्खास्तगी, निलंबन या पदच्युत करने से जुड़ी जानकारी- सरकारी कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न- सरकारी सेवकों के एक से अधिक विवाह करने के आरोपों में- सरकारी सेवकों पर दहेज उत्पीड़न या घरेलू हिंसा के आरोपों की जांच में- निजी भूमि पर सरकारी निर्माण कार्य कराने पर- सरकारी सेवकों के बाल श्रम से जुड़े मामले- एफआइआर दर्ज करने में पुलिस की तरफ से हाईकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करने में- पुलिस या प्रशासनिक पदाधिकारी पर मानवाधिकार का उल्लंघन के मामले- लोक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कृत्यों मसलन शराब दुकान खोलना, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों आदी के मामले- कोई ऐसा मामला जिसमें सूचना तुरंत नहीं मिलने पर स्वतंत्रता पर खतरा होबॉक्स में…..इसलिए की गयी यह व्यवस्थाराज्य में सूचना का अधिकार कानून के तहत भी काफी बड़ी संख्या में लोगों को सीधी तौर पर सूचना नहीं मिलती है. सरकारी कार्यालय हो या निजी संस्थान शुरुआती स्तर पर सूचना देने में व्यापक स्तर पर लापरवाही होती है. ऐसी स्थिति में राज्य सूचना आयोग के पास अपील करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. परंतु शिकायतों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण एसआइसी में भी सुनवाई में काफी समय लग जाता है. इसके मद्देनजर एसआइसी ने यह नयी व्यवस्था की है. ताकि जरुरतमंदों को समय पर सूचना मिल सके.
BREAKING NEWS
सूचना आयोग में अब 19 मामलों की
सूचना आयोग में अब 19 मामलों की फास्ट ट्रैक सुनवाई – राज्य सूचना आयोग में मामलों की प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई – विशेष महत्व वाले इन मामलों के लिए सभी नियमों से इतर होगी फास्ट ट्रैक सुनवाई – प्रत्येक दिन सुबह डेढ़ घंटे ऐसे प्राथमिकता वाले मामलों की सुनवाई की जायेगी- त्वरित सुनवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement