वकील हत्याकांड में पिंटू को पुलिस ने लिया रिमांड पर30 अगस्त को अपराधियों ने मारी थी त्रिपुरारि शरण शर्मा को गोली हत्या के बाद वकीलों ने किया था न्यायालय के कार्य का बहिष्कार संवाददाता, गोपालगंज चर्चित वकील त्रिपुरारि शरण शर्मा की हत्या के मामले में नगर थाने की पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपित को रिमांड पर लिया है. आरोपित को तीन दिनों की रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. नगर थाने के चैनपट्टी गांव के पिंटू सिंह को गुरुवार को रिमांड पर लिया गया. इसके पहले पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. टाउन इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि रिमांड पर पिंटू को लेने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 72 घंटे के लिए पिंटू को जेल से रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान पिंटू ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. पुलिस अब पिंटू के किये गये खुलासे की जांच कर छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि नगर थाने के एसडीपीओ आवास के पास सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा को घर में घूस कर गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया था, जहां इलाज के दौरान वकील की मौत हो गयी थी. हत्या के बाद सिविल कोर्ट में दो दिनों तक वकीलों ने न्यायालय कार्य का बहिष्कार किया था. इसके साथ ही समाहरणालय के पास सड़क पर प्रदर्शन कर तत्कालीन इंस्पेक्टर को हटाने की मांग भी की थी. पुलिस इस हत्याकांड में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. वकील की हत्या किसने की और क्यों किया, इसका खुलासा करने के लिए नगर थाने की पुलिस ने जेल में बंद पिंटू को रिमांड पर लिया है.
वकील हत्याकांड में पिंटू को पुलिस ने लिया रिमांड पर
वकील हत्याकांड में पिंटू को पुलिस ने लिया रिमांड पर30 अगस्त को अपराधियों ने मारी थी त्रिपुरारि शरण शर्मा को गोली हत्या के बाद वकीलों ने किया था न्यायालय के कार्य का बहिष्कार संवाददाता, गोपालगंज चर्चित वकील त्रिपुरारि शरण शर्मा की हत्या के मामले में नगर थाने की पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement