पूर्ण वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन संघर्ष-सह-संकल्प दिवस का आयोजन फोटो नं-16संवाददाता, गोपालगंजपूर्ण वेतनमान एवं राज्यकर्मी की तरह तमाम सुविधा प्राप्त होने तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. यह बात बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने नगर के बुनियादी विद्यालय में संघर्ष-सह-संकल्प दिवस के आयोजन के दौरान कही. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्तर पर पहली बार उक्त मांग के लिए संकल्प भी लिया गया. श्री साह ने शिक्षकों से संबंधित कई बातों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों के लिए एकजुट हों. विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता अवध बिहारी सिंह, जमशेद आलम, सुशील कुमार सिंह व शिवेंद्र कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर अशोक तिवारी, मो कौशर अली, वीरेंद्र प्रसाद, आनंद कुमार, संदीप कुमार वर्मा, राजीव कुमार, नागेंद्र राम, शंभु सिंह, जीतेंद्र प्रसाद, जलेश्वर प्रसाद, रोशन कुमार, लालबाबू मांझी, सिंधु कुमारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पूर्ण वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
पूर्ण वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन संघर्ष-सह-संकल्प दिवस का आयोजन फोटो नं-16संवाददाता, गोपालगंजपूर्ण वेतनमान एवं राज्यकर्मी की तरह तमाम सुविधा प्राप्त होने तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. यह बात बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने नगर के बुनियादी विद्यालय में संघर्ष-सह-संकल्प दिवस के आयोजन के दौरान कही. जिलाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement