दीपावली से होली तक शहर में लगता है महाजाम दिसंबर और जनवरी में प्रशासन ढूंढ़ता है जाम का निदान जनवरी बीतते ही प्रशासन की नीति हो जाती है खत्म फोटो नं-9,10अन्य मौसमों की तरह शहर के लिए महाजाम का मौसम दीपावली से होली तक बन गया है. पांच माह तक शहर जाम से कराहता रहता है. जाम से निबटने के लिए प्रतिवर्ष दिसंबर से जनवरी तक जिला प्रशासन अभियान चलाता है. जनवरी बीतते ही अभियान खत्म हो जाता है. लेकिन, शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिलती. संवाददाता, गोपालगंजइन दिनों शहर जाम से कराह रहा है. शहर के किस रोड में जाम कब लग जायेगा, कहना मुश्किल है. महाजाम से आम से लेकर खास तक परेशान हैं. लेकिन, जाम से कभी मुक्ति नहीं मिली. हालात को देखा जाये, तो प्रतिवर्ष दीपावली आते ही शहर में जाम का लगना शुरू हो जाता है और यह होली तक चलता है. महाजाम से त्रस्त जिला प्रशासन भी प्रत्येक वर्ष दिसंबर से जनवरी तक जाम से निबटने का अभियान चलाता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में पड़ जाता है. एक बार फिर शहर में जाम लगने के साथ ही प्रशासन ने रणनीति तो बनायी है, लेकिन यह कितना दिन चलेगा कहना मुश्किल है. आखिर क्या है जाम के कारण दीपावली आते ही शहर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. उसके बाद गन्ना पेराई शुरू होते ही गन्ना से लदी गाड़ियां शहर पहुंचती है और यह क्रम होली तक जारी रहता है. फरवरी से मार्च तक आयोजित होनेवाली इंटर और मैट्रिक की परीक्षा भी शहर में जाम को बढ़ा देती है. इसके अलावा शहर के 50 फीसदी सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, पार्किंग, अवैध स्टैंड का लगना, शहर में जाम का कारण बन गया है. पिछले वर्ष चला था मिशन जुर्माना जाम से निबटने के लिए वर्ष 2014 के दिसंबर माह में जिला प्रशासन ने मिशन जुर्माना चलाया. सड़क पर सजनेवाली एक हजार से अधिक दुकानें हटायी गयीं. अवैध पार्किंग किये दो हजार से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. तब शहर में जाम की स्थिति में सुधार आयी थी. जनवरी 15 बीतते ही मिशन जुर्माना पूरी तरह से फेल हो गया. कैसे होगा समस्या का निराकरणसड़कों को करना होगा अतिक्रमण मुक्त अवैध पार्किंग व स्टैंड पर लगानी होगी रोक शहर की सभी सड़कों पर बनाने होंगे डिवाइडर पेराई सत्र में करनी होगी विशेष व्यवस्था चौराहे पर हो ट्रॉफिक नियमों का पालन बढ़ानी होगी पार्किंग की संख्या क्या कहते हैं अधिकारी शहर को जाम से मुक्त करने के लिए ठोस रणनीति बनायी गयी है. इसके लिए नियम तय किये गये हैं. जल्द इसके क्रियान्वयन के लिए काम शुरू किया जायेगा. इस बार बनाये गये नियम शहर में जाम की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति दिलायेगा. मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज
BREAKING NEWS
दीपावली से होली तक शहर में लगता है महाजाम
दीपावली से होली तक शहर में लगता है महाजाम दिसंबर और जनवरी में प्रशासन ढूंढ़ता है जाम का निदान जनवरी बीतते ही प्रशासन की नीति हो जाती है खत्म फोटो नं-9,10अन्य मौसमों की तरह शहर के लिए महाजाम का मौसम दीपावली से होली तक बन गया है. पांच माह तक शहर जाम से कराहता रहता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement