28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के बाद मरीजों को फर्श पर छोड़ा

ऑपरेशन के बाद मरीजों को फर्श पर छोड़ा लापरवाही : थावे पीएचसी में महिला की मौत के बाद भी सजग नहीं हुआ स्वास्थ्य विभाग बरौली पीएचसी में फर्श पर हुआ महिलाओं का इलाज कड़ाके की ठंड में कंबल भी मरीजों को नहीं हुआ नसीब 13 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण फोटो न. 16बंध्याकरण के दौरान […]

ऑपरेशन के बाद मरीजों को फर्श पर छोड़ा लापरवाही : थावे पीएचसी में महिला की मौत के बाद भी सजग नहीं हुआ स्वास्थ्य विभाग बरौली पीएचसी में फर्श पर हुआ महिलाओं का इलाज कड़ाके की ठंड में कंबल भी मरीजों को नहीं हुआ नसीब 13 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण फोटो न. 16बंध्याकरण के दौरान थावे पीएचसी में महिला की हुई मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं दिख रहा है. बरौली पीएचसी में 13 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के बाद मरीजों को फर्श पर जैसे – तैसे सुला दिया. कड़ाके की ठंड में महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल तक नहीं दिया गया. ‘प्रभात खबर’ ने ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों देखी हालत पर तैयार की यह रिपोर्ट. संवाददाता, बरौली यह बरौली का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. बंध्याकरण में अस्पताल की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. ऑपरेशन के बाद कड़ाके की ठंड में भगवान भरोसे मरीजों को फर्श पर छोड़ दिया गया. इसके पहले इन महिलाओं को 16 दिसंबर को ऑपरेशन के लिए बुला कर केवल इंजेक्शन देकर भेज दिया गया था, जिसको लेकर अस्पताल में महिलाओं ने हंगामा भी किया था, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विंदेश्वर प्रसाद शर्मा ने जांच कराने का आदेश भी दिया था. मंगलवार को ग्रामीण इलाके से करीब 13 महिलाओं को बंध्याकरण के लिए बुलाया गया था. चिकित्सकों की टीम महिलाओं का ऑपरेशन करने के बाद चली गयी. रात में इन महिलाओं को बेड नहीं मिल सका. नतीजतन अस्पताल के फर्श पर ही सुला दिया गया. कड़ाके की ठंड में मरीजों ने किसी तरह पूरी रात बितायी. मरीज के परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन से कंबल और बेड की मांग की गयी, लेकिन सुविधा मुहैया नहीं कराया गया. आधी रात को घर से कंबल और अन्य सामान लाया गया. पीएचसी में बेड की है कमी अस्पताल प्रशासन की मानें, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेड की कमी है. बेड के अभाव में मरीजों को उपलब्ध नहीं कराया गया. बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए आये मरीजों के अनुरूप बेड कम होने के कारण नहीं दिया गया. विभाग से बेड की मांग भी की गयी है, लेकिन अबतक मिला नहीं है. फ्लैश बैक थावे में महिला की जा चुकी है जान थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले सप्ताह बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान प्रियंका देवी नाम महिला की मौत हो चुकी है. इलाज में लापरवाही के आरोप में डॉक्टर और एएनएम पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज भी हुआ है. पुलिस एएनएम गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले में डॉक्टर की तलाश की जा रही है. क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी बंध्याकरण के दौरान मिलनेवाली सुविधाएं मरीजों का दी जाती हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या के अनुरूप बेड नहीं था. इसलिए फर्श पर सुलाया गया था. चिकित्सकों की टीम ने पूरी रात महिलाओं की देखरेख भी की है.डॉ शाहिद नजमी, चिकित्सा पदाधिकारी, बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें